- वीडीए टीम ने हाइवे किनारे चलाया अभियान

शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण की संयुक्त प्रवर्तन टीम ने शनिवार को नगवां वार्ड के अधीन अमरा-अखरी बाईपास पर हाईवे किनारे अभियान चलाया। अमरा खैरा चक में 30 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। अवैध प्लाटिंग करने वालों ने तालाब व जलजमाव वाले स्थानों को भी नहीं छोड़ा था और वहां भी प्लाटिंग की थी। वीडीए की टीम ने पानी में जेसीबी को घुसाकर अवैध प्लाटिंग को तोड़ा ताकि अवैध निर्माणकर्ताओं के मंसूबे ध्वस्त हों। वीडीए की इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी व संयुक्त सचिव परमानंद यादव, वीपी मिश्रा, इलाकाई जेई रामचंद्र, प्रमोद कुमार तिवारी, पीएन दूबे, हीरालाल गुप्ता, सुरेंद्र सिंह यादव व रोहनिया थाने की फोर्स मौजूद रही।

महेंद्र पांडेय का अवैध निर्माण सील

वीडीए की टीम ने सप्तसागर दवा मंडी में महेंद्र प्रसाद पांडेय द्वारा अवैध तरीके से निर्माणाधीन भवन को सील करके कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी चंद्रभानू, जेई रामजी प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive