बंद था कार्य, जोनल अधिकारी ने नगर आयुक्त का कराया ध्यान आकृष्ट

कार्य शुरू तो हुआ लेकिन गति धीमी और गुणवत्ता पर भी उठ रहे सवाल

स्मार्ट सिटी योजना के तहत वरुणा जोन कार्यालय से सटे नदेसर तालाब का सुंदरीकरण चल रहा है। करीब तीन करोड़ रुपये के बजट से जारी सुंदरीकरण कार्य कछुआ की चाल जैसी है। खास यह कि तीन-चार दिन पहले तक कार्य बंद था, लेकिन शनिवार को जब नगर आयुक्त गौरांग राठी जोनल कार्यालय वरुणापार पहुंचे थे तो जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी ने उनका ध्यान तालाब की ओर आकृष्ट कराया। इसके बाद कार्य तो प्रारंभ हुआ लेकिन गति बेहद धीमी दिखाई दे रही है।

खास यह कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मंत्री रवींद्र जायसवाल घटिया ईट के इस्तेमाल को लेकर शासन स्तर तक शिकायत भी कर चुके हैं। योजना के मुताबिक नदेसर तालाब का सुंदरीकरण कर पिकनिक स्पाट बनाना है। इसके अलावा पास में वेंडिंग जोन को भी आकार देना है। नदेसर तालाब सहित खरबूजा शहीद मार्ग को हेरिटेज लाइटों से रोशन करना है। रोड किनारे पटरी व हरियाली का इंतजाम भी किया जाएगा।

तालाबों के संरक्षण व सुंदरीकरण की दिशा में कदम बढ़ा है। एक-एक कर नगर के सभी बदहाल तालाबों से कब्जा हटाते हुए उनको सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में नदेसर तालाब माडल तालाब बनेगा।

Posted By: Inextlive