नवरात्र से कपड़ा बाजार में उछाल बनारसी साड़ी सूट ब्रांडेड मेन-वूमेंस और बच्चों के कपड़ों की बढ़ी डिमांड पिछले वर्ष नवरात्र की अपेक्षा 15 से 20 फीसदी का उछाल

वाराणसी (ब्यूरो)दो साल लगातार कोरोना की मार से सहमा बनारस का कपड़ा बाजार अंगड़ाई लेने को मचल रहा है। इस साल नवरात्र के पहले दिन से कस्टमर्स की दस्तक से कपड़ा व्यापारियों में कोरोना की भरपाई और मुनाफे की उम्मीद जगी है। इस साल ट्रेंड में शोवर, सिंपल, स्मार्ट और कई ब्रांड्स के कपड़ों की डिमांड यूथ खूब कर रहे हैैं। न्यू फैब्रिक लहंगा, ट्रेडिशनल साड़ी, शूट-शेरवानी और कुर्ता-पजामा की लेटेस्ट रेंज की कस्टमर्स जमकर खरीददारी कर रहे हैैं। नवरात्र में ही कपड़ा बाजार में 20 फीसदी से अधिक ग्राहकी तेज होने से व्यापारियों के भी चेहरों पर मुस्कान तैर रही है। मलदहिया, लंका, कचहरी, बुलानाला, लहुराबीर, दुर्गाकुंड, ज्ञानवापी, गुरुबाग व सिगरा आदि समेत शहर के अन्य शॉप-शोरूम पर कस्टमर्स की भीड़ पूरे दिन देखी जा रही है। ट्रेंड को देखते हुए दुकानदारों ने भी कपड़ों की नई-नई रेंज भी उतारी है.

ट्रेंड को लेकर यूथ में दीवानगी

इन दिनों यूथ के बीच कूल दिखने की चाहत ने कपड़ों के ट्रेंड को बदल दिया है। ज्यादातर कस्टमर्स सिंपल, शोवर और स्मार्ट क्लॉथ को पसंद कर रहे हैैं। वहीं, कुछ लोग शादी सीजन को लेकर एडवांस में खरीदारी कर रहे हैैं। रेडिमेड कपड़ों के साथ सूटिंग शर्टिंग में भी जमकर खरीदारी हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों की मांग के अनुसार ब्रांडेड कंपनियों जैसे पोलो, ऐरो, स्र्पाकी, ब्लैकबेरी आदि ब्रॉड्स के शहर के शॉप्स पर आसानी से उपलब्ध है.

नवरात्रि ने दी अच्छी ओपनिंग

शहर में नवरात्रि के पहले दिन से कपड़ों के विभिन्न शोरूम्स में ग्राहकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पहले अलग-अलग ब्रांडों के कपड़ों की खरीदारी के लिए शहरवासियों को यहां-वहां जाना पड़ता था। ज्यादातर दुकानदार एक ही छत के नीचे सभी ब्रांड के कपड़ों की व्यवस्था भी कर दिए हैैं। वहीं, रेट की बजाय ग्राहक इस बार क्वालिटी को प्रिफर कर रहे हैं.

पिछले तीन सालों में इस वर्ष नवरात्रि ने अच्छी ओपनिंग दी है। नवरात्र से शुरू हुआ सेलिंग का सेलिब्रेशन दीपावली और इसके बाद शादी सीजन तक चलने की उम्मीद है। साथ ही यहां मिल रहे डिस्काउंट से ग्राहकों का कपड़े खरीदने का उत्साह दोगुना हो गया है.

गौरीजी, गौरी धनुका

बनारसी साड़ी व अन्य वस्त्रों की डिमांड बढ़ गई है। साडिय़ों की बिक्री होने से बुनकरों को वापस काम मिलने लगा है। इससे उनकी रोजी-रोटी भी संभल गई है। ओवरआल कपड़ा बाजार काफी समय बाद अंगड़ाई ले रहा है। इससे इन फ्यूचर बेहतरी की उम्मीद है.

सौरभ जायसवाल, श्री बनारसी

नवरात्र के पहले दिन से क्लोथ मार्केट गुलजार है। दीवाली और शादी सीजन को लेकर कपड़े का स्पेशल कलेक्शन लाया गया है। हर ब्रांड व नई डिजाइन के कपड़े कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर रहे हैं। रेडिमेड कपड़ों से लेकर डिजाइनर साडिय़ां, लहंगा व शेरवानी का बाजार सज गया है.

अनिरूद्ध पोद्दार, प्रिंस दीवाना

यशा द मल्टी डिजाइनर स्टोर में ट्रेंड के हिसाब से एक्सक्लूसिव कलेक्शन है। नवरात्र, दीपावली और शादी सीजन को लेकर सबसे अधिक डिमांड लहंगे की हो रही है। यह ट्रेंड में बना हुआ है। पिंक फ्यूशियस, कोरल रेडी और ब्राइडल क्लोथ, साड़ी, लहंगा, कुर्ता, वेस्टर्न, रेडिमेड हर तरह के डिजाइन उपलब्ध है.

अदिती शाह, यशा द मल्टी डिजाइनर स्टोर

Posted By: Inextlive