अयोध्या में दर्शन पूजन के बाद रेल मार्ग से आएंगे उसी में सवार होंगी राज्यपाल दो दिवसीय दौरे में काशी विश्वनाथ में दर्शन के साथ गंगा आरती भी देखेंगे काल भैरव मंदिर में भी करेंगे दर्शन-पूजन पड़ाव स्थित कार्यक्रम में होंगे शामिल

वाराणसी (ब्यूरो)उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू परिवार के साथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर 15 अप्रैल को काशी आएंगे। पूर्व जारी कार्यक्रम में काल भैरव मंदिर में दर्शन नहीं जुड़ा था, अब यहां भी दर्शन-पूजन करेंगे। इसी के साथ पंडित दीनदयाल जंक्शन मुगलसराय जाने का कार्यक्रम हटा दिया गया है।

साथ आएंगी राज्यपाल

प्रोटोकाल मुताबिक उप राष्ट्रपति परिवार के साथ अयोध्या से दर्शन-पूजन के बाद ट्रेन से शुक्रवार को शाम छह बजे के करीब बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इसी ट्रेन से आएंगी। स्टेशन से कुछ देर बाद उपराष्ट्रपति बाई रोड कार से दशाश्वमेध घाट जाएंगे। गंगा आरती देखने के बाद बाई रोड कार से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस आएंगे। रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन सुबह नौ बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। दर्शन- पूजन करेंगे। इसके बाद काल भैरव मंदिर में मत्था टेकेंगे। तत्पश्चात, सुबह लगभग 11 बजे के करीब बाई रोड उप राष्ट्रपति पं। दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल, पड़ाव चंदौली जाएंगे। स्मृति स्थल पर माल्यार्पण के बाद बाई रोड दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे के करीब बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद बाई रोड शाम साढ़े चार बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से शमशाबाद हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

आज और कल सड़कों की जानकारी कर घर से निकलें

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन के मद्देनजर शुक्रवार व शनिवार को कमिश्नरेट यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन व प्रतिबंध लागू किया गया है। एडीसीपी यातायात दिनेश कुमार पुरी के मुताबिक निर्धारित मार्गों पर जाने वाले वाहनों को परिवर्तित मार्गों से होकर गुजारा जाएगा। शनिवार को डायवर्जन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा.

इन सड़कों पर नहीं होगी जाने की अनुमति

- शुक्रवार को बनारस जंक्शन (मंडुवाडीह) से दशाश्वमेध, दशाश्वमेध से बरेका गेस्ट हाउस जाने वाला मार्ग, बरेका गेस्ट हाउस व भिखारीपुर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग तक कोई भी वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

- शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से दीन दयाल स्मृति उपवन सुजाबाद पड़ाव तक और बीच में पडऩे वाले सभी मार्गों मैदागिन, विशेश्वरगंज, गोलगड्डा, राजघाट आदि मार्ग पर सभी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। - शुक्रवार को चांदपुर, लहरतारा या बौलिया चौराहे से मंडुआडीह चौराहे की तरफ, रामनगर चौराहे से कोई भी वाहन सामने घाट पुल की ओर नहीं जाएंगे.

- चितईपुर चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर तिराहे की तरफ, भिखारीपुर तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहे की ओर तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

- शनिवार को गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ, रामनगर चौराहे से पड़ाव व भदऊ चुंगी से राजघाट पुल की ओर कोई भी वाहन नहीं जाने देंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास मार्ग की ओर से कोई भी वाहन लकड़मंडी की ओर, पड़ाव से कोई भी वाहन राजघाट पुल की तरफ नहीं जाएंगे.

Posted By: Inextlive