Coronavirus in Varanasi: जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने संभाली व्यवस्था बुधवार को 1000 लंच पैकेट का हुआ वितरण।


वाराणसी (ब्‍यूरो)। Coronavirus in Varanasi: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिनों तक प्रभावी लॉकडाउन के दौरान मलिन बस्तियों, गरीबों व घाट किनारे रह रहे साधु-सन्यासियों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है। इसको देखते हुए सीएम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र से भोजन का पैकेट तैयार कर वितरण करने का आदेश जारी किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अन्नक्षेत्र में भोजन बनवाने और बंटवाने का निर्देश मंदिर प्रशासन को दिया। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने कर्मचारियों को बुलाकर जल्द से जल्द तैयार करने को कहा। बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विशाल सिंह ने अन्नक्षेत्र से लंच पैकेट तैयार कर अपनी टीम के साथ दशाश्वमेध घाट कैंट स्टेशन के बाहर रोडवेज बस स्टैंड कज्जाकपुरा और सिटी स्टेशन के बाहर लंच का पैकेट वितरित कराया। इस दौरान उन्होंने सभी को मास्क पहनने और एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए साफ-सफाई पर ध्यान देने की भी बात कही। काशी में कोई भूखा नहीं सोता है, इसको देखते ही सीएम के निर्देश पर यह अभियान मंदिर न्यास द्वारा चलाया गया है।

Posted By: Inextlive