Varanasi: गंगा के अविरल प्रवाह की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा गंगा सेवा अभियानम् का आंदोलन सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर देखने को मिला. इस आंदोलन में देश भर के साधु संतो और पब्लिक ने शिरकत कर अपना समर्थन दिया लेकिन ऐसे लोग जो चाह कर भी दिल्ली इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं पहुंच सके वे लोग दिल से वहां मौजूद रहे. जी हां पूरा दिन दिल्ली के जंतर मंतर पर चले गंगा के अविरल प्रवाह को बनाये रखने की मांग को लेकर हुए संतों के आंदोलन का कवरेज टीवी चैनलों पर देखने को मिला. इसके चलते गंगा प्रेमी पूरा दिन टीवी पर चिपके रहे और आंदोलन में शहर में रहते हुए अपना समर्थन दिया.


टीवी पर देखा, फोन पर जाना हालगंगा के मुद्दे को पिछले कई दिनों से लेकर चल रहे गंगा सेवा अभियानम् के सदस्यों ने सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर जमकर प्रदर्शन किया। अभियानम् के सर्वभौम संयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अलावा संत समाज के कई अन्य लोग इस प्रदर्शन में मौजूद रहे। इस दौरान इस पूरे कार्यक्रम की कवरेज कई टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही थी। इसी का फायदा उठाते हुए अपने शहर के गंगा प्रेमी पूरा दिन टीवी से चिपके रहे। टीवी पर आने वाले अपने शहर के लोगों के चेहरों को देखकर हर कोई इस अभियान में अपना समर्थन टीवी देखकर 'हर हर महादेव' के नारे को लगाकर दे रहा था। जिनके पास अभियानम् के सदस्यों का नंबर था वो उन लोगों को फोन कर दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे आंदोलन का हाल चाल लेने में परेशान रहा।

Posted By: Inextlive