-निकाय चुनाव के आज आने वाले परिणाम ने प्रत्याशियों की बढ़ायी धड़कन -गुरुवार को चलता रहा दुआओं का दौर, जीत-हार के समीकरण की समीक्षा की VARANASI निकाय चुनाव के परिणाम एक दिसंबर शुक्रवार को आ जाएंगे। किस प्रत्याशी को जनता का समर्थन मिला और किसे नहीं यह पता चल जाएगा। अपनी जीत के लिए पिछले एक महीने से हाड़तोड़ मेहनत कर रहे प्रत्याशियों के लिए गुरुवार का दिन कयामत का रहा, रात आंखों में कटी। अपनी जीत के लिए जितनी दुआएं हो सकती थीं सब कर डाला। वहीं कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर जीत के समीकरण की फिर से समीक्षा की। इसके साथ ही निकाय चुनाव में अपनी प्रतिष्ठा फंसाये पॉलिटिकल पार्टियों ने भी चुनाव परिणाम आने के बाद मिनी सदन में अपनी मजबूती के हिसाब-किताब को परखा। लड्डू तैयार, कुछ को इंतजार एग्जिट पोल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को राहत दी है। वो अपनी जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिख रहे हैं। कुछ ने तो घर पर लड्डू आदि भी तैयार करा लिया है। चुनाव परिणाम आने के बाद उसे कार्यकर्ताओं के बीच बांटने की तैयारी है। हालांकि ज्यादातर प्रत्याशी चुनाव परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रत्याशियों से ज्यादा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने तो बाकायदा ढोल-नगाड़ा बुक किया है। फूल-माला का इंतजाम भी पहले से ही कर लिया गया है। लगभग सभी मेयर कैंडीडेट अपनी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के साथ जीत-हार पर चर्चा करते रहे।

Posted By: Inextlive