नार्मल से चार गुना ज्यादा टेंपरेचर तेज धूप निकलने के कारण रात में भी तापमान में कमी बनारस समेत पूर्वांचल में आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट बारिश से बिगडऩे वाला है मौसम


वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। गलन के साथ तेज और बर्फीली हवाओं से रात के साथ दिन में भी लोगों को ठंड लग रही थी, लेकिन इधर दो दिनों से दिन में तेज धूप निकलने के बाद लोगों को दिन में तो गर्मी का एहसास हो रहा था, साथ ही रात में भी तापमान में भी कमी हो गई। ऐसे में मौसम के इस दोहरे रंग का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। कभी ठंडी तो कभी गर्मी का एहसास होने से लोग सर्दी, जुकाम के साथ बुखार और दर्द के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला और मंडलीय अस्पताल के जनरल ओपीडी में मरीजों की लाइन लग रही है। छुट्टी होने की वजह से मरीज इमरजेंसी या फिर प्राइवेट चिकित्सकों से उपचार करा रहे हैं.

17 डिग्री सेल्सिसे ऊपर तापमान

सोमवार की सुबह बनारस में घना कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर पर आ गई थी। हालांकि, 7 बजे के बाद तेजी से धूप खिलने लगी। वातावरण पूरी तरह से साफ हो गया। इससे गलन काफी कम हो गई है। सुबह 7 बजे तक तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दोपहर होते-होते यह 17 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। हवा 4 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही थी। वैसे बनारस का तापमान बीते 2 दिनों से थोड़ा ऊपर ही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। आंकड़े बता रहे कि पारा थोड़ा ऊपर चढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज तक ही घने कोहरे का अनुमान है। इसके बाद मौसम अगले 5 दिन तक कोहरा और धूप मिलाजुला रहेगा.

बारिश की संभावना प्रबल

वाराणसी मंडल सहित पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आईएमडी ने अगले 72 घंटों के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश की संभावना प्रबल है, वहीं घना कोहरा भी होने वाला है। मौसम को लेकर लगातार आईएमडी के अपडेट आ रहे हैं। सोमवार दोपहर बाद जारी आईएमडी के अपडेट के अनुसार अगले 72 घंटे पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम खराब होने वाला है। आईएमडी ने वाराणसी मंडल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में भारी बारिश होने की भी संभावना है। ऐसे में अगले 72 घंटे में बारिश और कोहरे से मौसम बिगड़ सकता है। इससे ठंड बढ़ेगी।

चल रहीं हैं उत्तर-पश्चिम हवाएं

आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार 27 दिसंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। वाराणसी मंडल में दोपहर बाद से ही बादलों की आंख मिचौली जारी थी। शाम 4 बजे के बाद से मौसम ने रुख बदल लिया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में उत्तर-पश्चिम हवाएं चल रही हैं। ऐसे में वाराणसी मंडल का तापमान गिरने के आसार हैं। सोमवार की शाम 5 बजे वाराणसी का तापमान 23 डिग्री था और 6 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.

बनारस की हवा हुई साफ

वाराणसी में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है। सोमवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) महज 87 अंक तक गया। काफी दिनों के बाद हवा में प्रदूषण की क्वांटिटी तीन अंक से नीचे आई है। सबसे साफ हवा बीएचयू कैंपस में बह रही है। यहां का एक्यूआई 76 अंक दर्ज किया गया। वहीं, मलदहिया का एक्यूआई 86 अंक, अर्दली बाजार का 92 अंक और भेलूपुर का 94 अंक रिकॉर्ड किया गया.

फिलहाल मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। दो दिन में मौसम फिर से करवट लेगा। घरे कोहरे के साथ बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है। इस मौसम को लोग हल्के में न लें। बचाव में कोई कोताही न बरतें.

प्रोएसएन सिंह, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive