कोहरा और बारिश की वजह से शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैैं. इस बीच अचानक हुई बारिश ने और परेशान किया है. इस बीच कोहरे और धुंध के चलते कई शहरों को जाने और आने वाली ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. यही नहीं विजिबिलिटी कम होने से कई ट्रेनों को कैंसिल की मार भी झेलनी पड़ रही है. कोहरे ने आधा दर्जन से अधिक सुपर फास्ट ट्रेनों की रफ्तार को थाम लिया है.

वाराणसी (ब्यूरो)रेलवे के अनुसार कोहरा और बूंदाबांदी से विजिविलिटी मानक से कम होने पर ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है। यूपी के मैदानी इलाके में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है। इस खराब मौसम का असर दिल्ली समेत अन्य शहरों से आने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ रहा है। लिहाजा, बनारस पहुंचते-पहुंचते कई ट्रेनें लेट हो जा रही हैं।

पांच घंटे लेट कोटा-पटना एक्सप्रेस
घने कोहरे के चलते लगातार विलंब हो रही ट्रेनों की दिशा में सोमवार को भी विराम लगा। कैंट व बनारस स्टेशन से गुजरने वाली गाडिय़ां एक से पांंच घंटे विलंबित रही। गाड़ी संख्या 12582 बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन घंटे, 15126 पटना कशाी जनशताब्दी एक्सप्रेस ढाई घंटा, 12323 हिमगिरी एक्सप्रेस दो घंटे, अर्चना एक्सप्रेस दो घंटा, 13010 दून एक्सप्रेस दो घंटा 36 मिनट, 13238 कोटा पटना चार घंटा, 12238 तीन घंटा, 12370 कुम्भ एक्सप्रेस तीन घंटा, 14016 सद्भावना एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से आई।

ये ट्रेनें लगातार चल रहीं लेट
नंबर ट्रेन राइट टाइम लेट टाइम
12876 नीलांचल 21.45 10.30
12392 श्रमजीवी 2.33 3.30
14016 सदभावना 9.00 10.10
15562 स्वतंत्रता 8.00 11.00
13258 जनसाधारण 2.55 4.05

Posted By: Inextlive