वेबिनार वाराणसी कॉलिंग जूम एप

विषय- मिलावटी सामान को पहचानने और इससे बचने पर होगी बात

टाइमिंग- दोपहर 12 बजे

सवालों का जवाब देंगे- फूड सेफ्टी आफिसर संजय प्रताप सिंह

कोविड काल में खाने-पीने वाले सामान में मिलावट की शिकायतें बहुत आ रही हैं। मिलावटी सामान खाने से सेहत बिगड़ रही है। आम लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि मिलावट सामान को पहचानने और इसकी शिकायत कहां और किससे करें। इसी को ध्यान में रखकर सोमवार को आयोजित होने वाले वाराणसी कॉलिंग वेबिनार मंच से जुड़ने वाले फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के समक्ष उक्त बिंदुओं को रखा जाएगा। अगर आप आपके पास भी मिलावट को लेकर कोई सवाल है तो सोमवार दोपहर 12 बजे से पहले हमें 9452426400 व्हाट्सएप नंबर पर अपना सवाल भेज दें। आपकी समस्या का समाधान कब और कैसे होगा, इसकी जानकारी आपको दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सोमवार एडिशन में प्रकाशित होने वाली खबर के माध्यम से मिलेगी।

Posted By: Inextlive