जनरल स्टोर संचालक की पत्नी एक सप्ताह पूर्व गई थी बच्चों संग मायके तीन दिन से बंद थी दुकान लोगों ने दुर्गंध उठने पर पत्नी को दी सूचना

वाराणसी (ब्यूरो)बंद कमरे में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी के मायके जाने के बाद वह शिवपुर पुरानी चुंगी स्थित घर में कुछ दिनों से अकेले रह रहा था। शिवपुर पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांच की। प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि मौत करीब तीन दिन पहले हुई है.

नग्न अवस्था में मिली

अवधेश चौबे अपने पैतृक आवास में प्रथम तल पर अपनी पत्नी अनीता और पुत्र ऋषभ व वैभव के साथ रहते थे। मकान के निचले तल पर दुकान में जनरल स्टोर्स चलाते थे। इसी मकान के दूसरे तल पर उनका बड़ा भाई परिवार के साथ रहता है। अवधेश की पत्नी अनीता बीते आठ जून को बच्चों के साथ चोलापुर के तिवारीपुर स्थित मायके गई थीं। आसपास के लोगों ने कमरे से दुर्गंध आने पर मृतक की पत्नी को सूचना दी। अनीता ने आकर देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा तो अवधेश की बिस्तर पर नग्न अवस्था में लाश पड़ी थी। बदन पर खून नजर आ रहा था। कुर्सी और कूलर भी गिरा हुआ था। शिवपुर पुलिस कई ङ्क्षबदुओं से जांच कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति भांग का अत्यधिक सेवन करता था। कमरे में पड़े शव से उठती दुर्गंध गली तक जा रही थी लेकिन उसी मकान में रह रहे उनके भाई के कमरे तक क्यों नहीं गई यह सवाल हर कोई कर रहा था।

जमीन पर पति की लाश, आराम कुर्सी पर बैठी थी पत्नी

जनरल स्टोर संचालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी पत्नी शव के पास ही कुर्सी लगाकर आराम करती रही। दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई कैंट पुलिस यह देखकर हतप्रभ रह गई। पत्नी से मौत के बारे में पूछा तो कहा कि पति बीमार हैं अभी सो रहे हैं।

भाई ने दी सूचना

कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर निवासी गोपाल यादव के बड़े भाई बाबूलाल यादव ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। उसकी पत्नी भी उसी कमरे में है। गुरुवार को अर्दली बाजार चौकी प्रभारी तरूण कश्यप दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो गोपाल का शव जमीन पर पड़ा था। नाक से खून निकला हुआ था।

नहीं है कोई संतान

पत्नी उसी कमरे में सामने कुर्सी पर बैठी थी। सहायक पुलिस आयुक्त लाखन ङ्क्षसह यादव भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम पहुंचकर जांच की। मृत व्यक्ति पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घर के ही भूतल पर दुकान चलाता था। उसे कोई संतान नहीं थी। बड़े भाई का कहना है कि अक्सर पति पत्नी में विवाद होता था.

Posted By: Inextlive