सर्किट हाउस कम्पाउंड में बने अंडरग्राउंड टू लेवल पार्किंग का पिछले सोमवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन कर दिया. उद्घाटन के बाद पार्किंग शुरू हो गयी. उसके ठीक अगले दिन मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने वहां की व्यवस्था की पड़ताल की तो चौकाने वाली तस्वीरें सामने आईं. पहले की तरह कचहरी विकास भवन सर्किट हाउस के पास हजारों की संख्या वाहन खड़े थे. फस्र्ट फ्लोर में एक भी वाहन नहीं था. सेकेंड फ्लोर में मात्र 12 चार पहिया और 23 दो पहिया वाहन खड़े थे.

वाराणसी (ब्यूरो)। पड़ताल के दौरान सबसे अधिक चौकाने वाली एक तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। नवनिर्मित पार्किंग के ठीक सामने नगर निगम का वाहन स्टैंड है। जहां सात सौ से अधिक दो पहिया वाहन खड़े थे। जहां प्रति वाहन 20 रुपये शुल्क लिया जा रहा था, जबकि नवनिर्मित पार्किंग में दो पहिया वाहन से मात्र 10 रुपये ही शुल्क लिया जा रहा था। बावजूद इसके नये पार्किंग में मात्र 35 वाहन खड़े थे।

दिनभर में मात्र 65 वाहन ही आए
अंडरग्राउंड टू लेवल पार्किंग पर तैनात नगर निगम के कर्मचारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे पार्किंग शुरू हो गयी। जैसी उम्मीद थी, उस हिसाब से लोगों के आने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ। शाम छह बजे तक मात्र 65 वाहन ही पार्किंग हुए थे, जिसमें 47 दो पहिया और 18 चार पहिया शामिल है।

टाउनहॉल पार्किंग दिन में ही फुल
वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत टाउनहॉल पार्किंग का लोकार्पण भी पीएम मोदी के हाथों से हुआ। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे से यह शुरू हो गया। संचालन शुरू होने के साथ ही वाराणसी एवं अन्य शहरों व राज्यों से आए चार पहिया वाहनों की पार्किंग और साथ ही दोपहिया वाहनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। शाम तक पार्किंग फुल हो गयी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु, दारानगर, कर्णघंटा, गोलदीनानाथ के व्यवसायी समेत अन्य लोगों ने अपनी दोपहिया एवं चार पहिया वाहन टाउनहॉल पर्किंग में खड़ी की।

टाउनहॉल में चल रहा है निर्माण कार्य
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने टाउनहॉल पार्किंग की पड़ताल की तो पार्किंग के ऊपरी हिस्से में निर्माण कार्य होता दिखा। हरियाली के लिए प्रस्तावित पार्क भी अधूरा मिला, जबकि सर्किट हाउस कम्पाउंड में नवनिर्मित अंडरग्राउंड टू लेवल पार्किंग में पार्क पूरी तरह से विकसित मिला। लोकार्पण के बाद भी परियोजनाओं में निर्माण कार्य चलना कोई नहीं बात नहीं है। पिछली बार भी पीएम के हाथों लोकार्पित होने के बाद भी पार्कों में निर्माण कार्य चल रहा था।


पार्किंग के बाहर रेट लिस्ट लगा
वाहनों को रेट लिस्ट में दर्शाये गए रेट के अनुसार पैसे का भुगतान करना होगा। चार घंटे के लिए साइकिल की दर तीन रुपये, चार घंटे से 12 घंटे के लिए पांच रुपये, 12 से 24 घंटे के लिए 10 रुपया रहेगा। इसी तरह स्कूटर, बाइक के लिए चार घंटे के लिए 10 रुपये, चार से 12 घंटे के लिए 15 रुपये और 12 से 24 घंटे के लिए 25 रुपये निर्धारित किया गया। इसके अलावा चार घंटे के लिए चार पहिया वाहन से 25 रुपये, चार घंटा से 12 घंटे के लिए 30 रुपये और 12 से 24 घंटे के लिए 50 रुपये देना होगा।

कार्यकारिणी में होगा पास देने का फैसला
पार्किंग शुल्क को कम करने और नियमित तौर पर वाहनों को खड़ा करने वालों को विशेष सुविधा देने के उद्देश्य से नगर निगम में होने वाले कार्यकारणी बैठक में पार्किंग की रेट रिवाइज्ड करने से लेकर वाहनों के पास देने और नियमित वाहनों के लिए विशेष सुविधा देने का प्र्रस्ताव रखा जाएगा। नगर निगम प्रशासन का प्रयास है कि जैसे विकास भवन में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पास के जरिए है उसी तरह नियमित वालों का किया जाए ताकि समय की बचत होगी और वाहन जल्दी से पार्किंग हो सकेंगे। इसके लिए वाहनों पर एक स्टीकर चस्पा होगा।

Posted By: Inextlive