सिर व पैर में लगी है चोट मंडलीय अस्पताल में कराई गई भर्ती

वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए गुरुवार सुबह कतारबद्ध बिहार की सावित्री देवी अचानक अचेत होकर गिर पड़ीं। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। मंदिर प्रशासन की ओर से उपलब्ध एंबुलेंस सेवा के लिए सूचित किया गया लेकिन चालक के उपलब्ध नहीं होने से महिला को ई- रिक्शा से मंडलीय अस्पताल भेजा गया। सिर व पैर में चोट लगने से हालत गंभीर बनी हुई है।

सुबह महिला श्रद्धालु गंगा स्नान कर ढुंढीराज गेट नंबर एक से बाबा दरबार में प्रवेश के लिए कतार में खड़ी थीं। साथ में परिवार के सदस्य भी थे। अचानक वह जमीन पर गिर गईं। सिर व पैर में चोट लगी। सुरक्षा कर्मियों ने स्ट्रेचर की व्यवस्था की। महिला को उस पर लिटाया गया और मंदिर कार्यालय में फोन कर एंबुलेंस की मांग की गई। पता चला कि एंबुलेंस तो है लेकिन चालक ड्यूटी पर नहीं है। यह भी अवगत कराया गया है ड्यूटी चार्ट के अनुसार उसके आगमन का वक्त नौ बजे से है। ऐसे में पुलिस वालों ने ई-रिक्शा से घायल महिला को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजा।

नौ बजने का इंतजार

बताया जा रहा है कि महिला को जब एंबुलेंस की जरूरत थी तब चालक समीप ही मौजूद था लेकिन वह ड्यूटी चार्ट के अनुसार सुबह के नौ बजने का इंतजार कर रहा था। जब उससे अनुरोध किया गया तो उसने सख्ती से मना कर दिया। कहा कि जब सुबह नौ से रात नौ बजे तक ड्यूटी है तो पहले क्यों एंबुलेंस लेकर जाऊं।

तीन चालक हैं तैनात

मंदिर के पास तीन चालक हैं, लेकिन अफसरों की सेवा टहल में लगे रहते हैं। एंबुलेंस के लिए एक चालक ही नामित किया गया है। इस विषय पर कुछ माह पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा से बात करने पर उन्होंने आश्वासन दिया था मंदिर प्रशासन इस पर पूरी तौर पर गंभीर है। श्रद्धालुओं की समुचित मेडिकल व्यवस्था की जाएगी। एंबुलेंस और चालक की ड्यूटी चौबीस घंटे रहेगी। ज्ञानवापी सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए.

Posted By: Inextlive