अंर्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला ऑफिसर्स व कर्मचारियों द्वारा सुबह से दोपहर तक एटीसी का संचालन किया गया। एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) का कार्य बड़ी जिम्मेदारी भरा होता है। सुबह से दोपहर तक के एक शिफ्ट में एयरपोर्ट के एटीसी, सीएनएस सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की कमान महिलाओं के हाथों में रही। उसके बाद शाम को एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा संचालित कल्याणमयी समूह के तहत केक काटकर महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान एटीसी की सहायक प्रबंधक तान्या श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधीक्षक वाणिज्य शीला, अभिलाषा, दिव्या चतुर्वेदी, निशा तिवारी, आभा, नमिता, अर्पणा, दिव्य लता सहित अन्य महिलाएं और बेटियां मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive