बुजुर्ग महिला ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से घर के सामने मैदान से गोबर हटवाने का किया था आग्रह भीम नगर सुअर बड़वा में स्वच्छता अभियान के लिए पहुंची थीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

वाराणसी (ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को बुजुर्ग महिला के आग्रह पर खुद फावड़ा उठा लिया और गोबर के ढेर को साफ किया। स्मृति ईरानी को गोबर हटाते देख भाजपा नेता भी जुट गए। नतीजतन, करीब 30 मिनट में एक ट्रॉली गोबर का ढेर साफ हो गया। सभी ने स्मृति ईरानी की खासी प्रशंसा की। वह सुबह भीम नगर सुअर बड़वा में स्वच्छता अभियान के लिए पहुंची थीं.

क्षेत्र में चारों तरफ सफाई देखकर नगर निगम के कर्मचारियों की केंद्रीय मंत्री ने सराहना भी की और क्षेत्र का निरीक्षण किया। ठीक उसी वक्त एक महिला चिंता देवी केंद्रीय मंत्री के पास पहुंची और कहा कि उनके आवास के सामने वाले मैदान में 15 जून को सुपुत्री का विवाह होना है और मैदान में महीनों से गोबर का ढेर लगा है, जिसे हटाना बहुत जरूरी है। फिर क्या था मंत्री स्मृति ईरानी ने पहले महिला के कंधे पर हाथ रखकर हालचाल लिया और बेटी की शादी के बारे में पूछा और तुरंत स्वयं ही फावड़ा उठा लिया। देखते ही देखते मौके पर मौजूद अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी कंधे से कंधा मिलाकर गोबर की सफाई में जुट गए और मिनटों में पूरा गोबर मैदान से हटा दिया गया। इस दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय समेत कई लोग थे.

कुछ घंटे में मिल गया फंसा रुपया

सफाई के दौरान ही ङ्क्षचता देवी ने मंत्री से हाथ जोड़ कर डाकखाने में जमा रुपये न निकल पाने की पीड़ा भी बयान की। बताया कि पांच बेटियां हैं। दो की शादी हो चुकी है। पति हरीशचंद्र प्रसाद ने डाकखाने में सात लाख 26 हजार रुपये जमा किए थे। डाकखाने में हुए घोटाले के कारण रुपये नहीं मिल पाए। इसके सदमे में पति ने एक साल पहले हृदयाघात से दम तोड़ दिया। केंद्रीय मंत्री के आदेश पर क्षेत्रीय पार्षद दिनेश यादव ङ्क्षचता देवी को लेकर प्रधान डाकघर पहुंचे और अधीक्षक सीपी तिवारी की केंद्रीय मंत्री से मोबाइल पर बात कराई। इसके बाद आनन-फानन कागजी कार्रवाई पूरी कर चेक बनाया गया और ङ्क्षचता देवी तक पहुंचा दिया गया।

साल में 200 प्रसव, एएनएम की थपथपाई पीठ

केंद्रीय मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशी विद्यापीठ के उपकेंद्र कोरोता और अलाउद्दीनपुर आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उपकेंद्र पर सालाना लगभग 200 से ज्यादा प्रसव की जानकारी होने पर एएनएम रजत की पीठ थपथपाई। इस दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मियों व आशा संगिनियों में मंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही। सीएचओ प्रिया मल ने सेंटर की सुविधा की जानकारी मंत्री को दी। सीएमओ डा। संदीप चौधरी समेत अधिकारी साथ थे.

बच्चों से पूछे फलों के नाम

केंद्रीय मंत्री ने अलाउद्दीनपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर पांच महिलाओं की गोदभराई कराई चैर बच्चों का अन्न प्राशन कराया। नंदघरच्में बच्चों से वर्णमाला और फलों के नाम पूछे। कब किस मौसम में ये फल मिलते हैं, इसकी भी जानकारी च्ीं। बच्चों को खूब पढऩे व आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया.

Posted By: Inextlive