रोहनियां की आइसक्रीम फैक्ट्री में करंट लगने से हुई मौत

पुलिस ने ग्रामीणों से फैक्ट्री मालिक को छुड़ाया

रोहनिया के मूंगवार इलाके में शनिवार सुबह आइसक्रीम फैक्ट्री में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर का शव लेकर गांव पहुंचे फैक्ट्री मालिक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया और हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर मालिक को छुड़वा लिया।

तीन घंटे बाद पोस्टमॉर्टम

मूंगवार गांव का 17 वर्षीय महेश उर्फ दिनेश आइसक्रीम बेचने का काम करता था। शनिवार सुबह रोज की तरह राजातालाब स्थित फैक्ट्री पर आइसक्रीम लेने पहुंचा था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसे करंट लग गया। फैक्ट्री मालिक राजेश जायसवाल किशोर को लेकर राजातालाब स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। किशोर का शव एक ऑटो से लेकर फैक्ट्री मालिक उसके घर मूंगवार पहुंचे। किशोर का शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने हादसे के लिए फैक्ट्री मालिक को दोषी बताते हुए करंट सटाकर मारने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। फैक्ट्री मालिक को बंधक भी बना लिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी रोहनिया परशुराम त्रिपाठी पहुंचे। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लगभग 3 घंटे बाद लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लिया।

Posted By: Inextlive