चौक पुलिस को अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियान में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने लोहता थाना क्षेत्र के नट बस्ती निवासी दीपक राठौर को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है.

वाराणसी ( ब्यूरो)। पुलिस दीपक राठौर को राम सिंह अखाड़ा, हड़हा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 21 बोरियों में 693.20 किग्रा वजन का पटाखा बरामद हुआ है। एक छोटा हाथी गाड़ी भी बरामद हुआ है। माल को जब्त करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

लगातार जारी है कार्रवाई
चौक थाना पुलिस ने क्षेत्र के दालमंडी क्षेत्र में छापेमारी करते हुए आठ कार्टन से करीब दो कुंतल पटाखे बरामद किए थे। इस संबंध में पुलिस ने भीखाशाह गली निवासी मोहम्मद मुन्नू को गिरफ्तार किया था। पुलिस की कार्रवाई के बाद से अवैध पटाखा कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

चलता है अवैध कारोबार
शहर की संकरी गलियों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से पटाखे बेचे जाते हैं। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की छापेमारी की भनक लगते ही पटाखे बेचने वाले भूमिगत हो जाते हैं और दुकानों का शटर गिर जाता है। शायद यही कारण है कि बड़े धमाकों के साथ दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं।

कहते हैं अधिकारी
अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया तंत्र सक्रिय है। अवैध कारोबार करते पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनिल कुमार सिंह, एडिशन सीपी एलओ

Posted By: Inextlive