- मायके आई महिला और उसकी बेटी को लेने आया युवक तीन दिन तक घर नहीं पहुंचा

बड़ागांव थाना क्षेत्र में मायके आई महिला और उसकी तीन साल की बेटी की विदाई कराने उसके ससुराल से आया एक युवक तीन दिन तक घर नहीं पहुंचा। तीनों के घर न पहुंचने के बाद परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मायके और ससुराल वालों की दो दिन की खोजबीन के बाद भी मां-बेटी का पता न लगने पर युवती के पिता ने बड़ागांव थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इधर, पुलिस महिला और उसके मायके से ससुराल ले जाने आए युवक की तलाश में जुटी हुई है।

27 जून की घटना

बड़ागांव थाना क्षेत्र के कुड़ी (मोहनपुर) गांव के विनय कुमार तिवारी द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार उनकी बेटी प्रीती की शादी मिर्जापुर जिले के निगतपुर गांव निवासी देवी प्रसाद चौबे के पुत्र जयप्रकाश चौबे के साथ हुई थी। पिछले कुछ दिनों से प्रीती अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ मायके रह रही थी। विनय के अनुसार 27 जून को बेटी के ससुराल में पड़ोस में रहने वाला शुभम पाठक उनके घर आया। शुभम ने उनसे कहा कि प्रीती की सास की तबीयत खराब है और इसकी तत्काल विदाई करें। विनय शुभम के झांसे में आ गए और अपनी बेटी की विदाई कर दी। शाम के समय विनय अपनी बेटी की सास की तबीयत जानने के लिए फोन किए तो उन्हें पता लगा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। इस पर उन्होंने प्रीती और नातिन के बारे में पूछा तो पता लगा कि वे तो अभी आए ही नहीं हैं। यह सुनकर विनय आवाक हो गए। इसके बाद ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने मां-बेटी और युवक की खोजबीन शुरू की। मंगलवार की दोपहर तक पुलिस तीनों का पता नहीं लगा सकी थी।

Posted By: Inextlive