कैंट थाना एरिया के सदर बाजार में बंद पड़े पुश्तैनी मकान में मंगलवार सुबह एक परिवार के पहुंचने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देख परिवार का एक युवक छत पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो वह थाने आने की बात कहकर खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त है। इसलिए ऐसी हरकत कर रहा है।

छत से कूदने की दिया धमकी

कैंट पुलिस के अनुसार युवक पंकज अपनी मां, भाभी और अन्य परिजनों के साथ कांशीराम आवास से मंगलवार सुबह सदर बाजार स्थित अपने पुश्तैनी मकान पहुंचा। इन्हें देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू दिया। कोरोना संक्रमित बताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तो युवक पंकज अजीब हरकत करने लगा। परिजनों से पूछताछ के दौरान वह छह पर चला गया और कूदने की धमकी देना लगा। पुलिस और परिजनों ने काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मान रहा था। सख्ती करने पर वह छत से उतरकर कमरे में बंद कर लिया। कोरोना संक्त्रमण की बात को परिजनों ने इनकार किया और पंकज को खुद समझाने की बात कही। इसके बाद पुलिस चली गयी। उधर सूचना मिलने पर छावनी परिषद भी सतर्क हो गई। सेनेटरी इंस्पेक्टर रियाजुल रहमान और सहायक निशांत सोनकर की मौजूदगी में मकान और आसपास इलाकों को सेनेटाइज किया गया। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। फिलहाल परिवार के साथ वह अपने मकान में ही है।

Posted By: Inextlive