उत्तराखंड में एक वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की माैत हो गई है। हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कहा जा रहा है कि पीड़ित शादी समारोह से लाैट रहे थे।

देहरादून (पीटीआई/एएनआई)। उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के चंपावत जिले में सुखीढांग-दंडामीनार मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। यह हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ जब पीड़ित टनकपुर में एक शादी से डंडा काकनाई गांव लौट रहे थे। इस दाैरान करीब 14 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने कहा कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी को निकालने के प्रयास जारी है।

Uttarakhand | 14 people died after the vehicle they were travelling fell into a gorge near Sukhidhang Reetha Sahib road. The accident occurred early morning today when they were returning from a wedding ceremony: Kumaon DIG Nilesh Anand Bharne pic.twitter.com/aGidTX7AGX

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2022


हादसे के सभी घायलों को चंपावत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया
वहीं इस संबंध में चंपावत जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि सूचना अधिकारियों को मंगलवार तड़के करीब तीन बजे तक पहुंची जिसके बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया। साथ ही घायलों को चंपावत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PM Narendra Modi announces an ex-gratia of Rs 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to an accident in Uttarakhand. The injured would be given Rs 50,000: PMO https://t.co/MHfmvIshfC pic.twitter.com/BPWSoyMM2u

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2022
पीएमओ जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की मदद देगा
उत्तराखंड में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके अलावा उत्तराखंड में एक दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra