Nainital Accident : उत्तराखंड के नैनीताल में एक बस के खाई में गिरने से पांच महिलाओं एक पुरुष और एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं 26 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे के वक्त बस में सवार 33 लोग हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए थे।


नैनीताल (एएनआई)। Nainital Accident : उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के नैनीताल में 33 यात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर गयी। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के एक अधिकारी ने कहा हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 लोगों की मौत हो गयी। वहीं अब तक 26 लोगों को बचाया गया है और आगे बचाव अभियान जारी है। हादसे में जान गवांने वालों में पांच महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं और एसडीआरएफ ने उन्हें सिविल पुलिस को सौंप दिया है। हरियाणा से नैनीताल घूमने आए थे
अधिकारियों के अनुसार, नैनीताल में आपदा नियंत्रण कक्ष ने रविवार को एसडीआरएफ को सूचना दी कि 30 से 33 लोगों को ले जा रही एक बस कालाढूंगी रोड पर नलनी में खाई में गिर गई है। सूचना पर कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के आदेश पर नैनीताल एवं खैरना से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर रवाना हुयीं। बस में सवार लोग हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए थे। 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस


अधिकारियों ने बताया कि बस घटनास्थल पर नियंत्रण से बाहर हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसडीआरएफ की बचाव टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त बचाव अभियान चलाया। रात के अंधेरे और बेहद विपरीत परिस्थितियों में बस में सवार 26 घायलों को बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Posted By: Shweta Mishra