उत्‍तराखंड के चीफ मिनिस्‍टर हरीश रावत को शुक्रवार शाम को हैलीकॉप्‍टर की इमरजेंसी लेंडिंग के दौरान लगी चोट के चलते एम्‍स में भरती कराया गया है. इस बारे में कंद्रीय हैल्‍थ मिनिस्‍टर हर्षवर्धन ने हालात का जायजा लिया.


हवा में लहराया चॉपरउत्तराखंड के सीएम हरीश रावत का हैलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते शुक्रवार शाम को हवा में डिस्बेलेंस हो गया था. इसके बाद हरिद्वार में हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई. लेकिन इस प्रक्रिया में मुख्यमंत्री हरीश रावत की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. हैलीकॉप्टर की छत से टकराया सरइस हादसे में उत्तराखंड चीफ मिनिस्टर का सर हैलीकॉप्टर की छत से टकरा गया था. इससे उन्हें गर्दन में चोट का सामना करना पड़ा. इसके तुरंत बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में शाम 7:30 बजे भरती करा दिया गया.  गर्दन और पीठ में दर्दइस हादसे में उत्तराखंड सीएम को गर्दन और पीठ में दर्द महसूस हूआ जिसके बाद उन्हें एम्स के आर्थोपैडिक विभाग में भर्ती किया गया. एम्स में भरती होने के बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने हरीश रावत की शुरूआती जांच की.
केंद्रीय स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन पहुंचे एम्स
इस बारे में जानकारी मिलते ही केंद्रिय मंत्री हर्षवर्धन हालात का जायजा लेने एम्स पहुंचे. यहां पहुंच कर केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सीएम हरीश रावत की स्टेबल हैल्थ कंडीशन के बारे में बताया.

Posted By: Prabha Punj Mishra