-उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा नाला टैपिंग का काम

KANPUR: नेशनल गंगा काउंसिल की मीटिंग में शामिल होने सिटी आए उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि 2021 के कुंभ में गंगाजल आचमन के साथ पीने योग्य होगा। उत्तराखंड में गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं। सीएसजेएमयू में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गंगा सफाई को लेकर खूब काम हुआ है। चाहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हो या फिर नाले टैप करने का काम। 2020 तक उत्तराखंड में नाला टैपिंग का काम पूरा हो जाएगा, वहीं घाटों के ब्यूटीफिकेशन का काम भी 90 परसेंट हो चुका है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी के बयान को बताया.उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं, वो वोटबैंक की राजनीति कर रहे।

Posted By: Inextlive