ये एक आजमायी हुई सच्‍चाई है नैनीताल के पास के एक गांव में किसानों को उस समय बड़ी राहत मिली जब लाउडस्‍पीकर पर हनी सिंह के गानों को सुन कर उनके खेतों को नुकसान पहुंचाने वाने जंगली सुअर भाग खड़े हुए।


खेतों को नुकसान पहुंचा रहे थे जंगली सुअर दरसल नैनीताल के आसपास के इलाके में कुछ गांवों में लोग जंगली सुअरों के कहर से परेशान थे। ये जानवर उनके खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। इनका आतंक इतना बढ़ गया था कि जब किसी भी उपाय से किसान इन्हें भगाने में असमर्थ रहे तो राज्य साकार ने इन्हें मारने के आदेश दे दिए थे। इस बीच किसानों को आइडिया मिला और उन्होंने उस पर अमल करने का फैसला किया। हनी सिंह की आवाज से डर गए सुअर
किसानों का कहना है कि ये तो हम जानते थे कि ये जानवर मनुष्य से डरते हैं और उसकी आवाज सुन कर भाग जायेंगे। बस उन्होंने एक आवाज का जुगाड़ किया और ये आवाज थी बॉलीवुड फेमस रैपर हनी सिंह की। किसानों ने सोचा कि वो गाने तेज आवाज में बजायेंगे तो जानवर समझेंगे कि मनुष्य आसपास हैं और खेतों में नहीं आयेंगे। यही सोच कर उन्होंने हनी सिंह के गानों को काफी तेज आवाज में लाउड स्पीकर पर बजाना शुरू कर दिया और नतीजा सकारात्मक निकला। जंगली सूअर वहां से भाग खड़े हुए और अब किसान सुकून से हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth