उत्तराखंड में बना आनंद वन सिटी फॉरेस्ट नवरात्रि के पहले दिन 17 अक्टूबर को जनता के लिए खोला जाएगा। इस खूबसूरत वन को केंद्र सरकार की सिटी फॉरेस्ट की अवधारणा की तर्ज पर तैयार किया गया है।


देहरादून (एएनआई)। उत्तराखंड में आनंद वन सिटी फॉरेस्ट बनाया गया है। यह प्रकृति पार्क झझरा फॉरेस्ट रेंज कॉम्प्लेक्स में यहां डेवलप किया गया है। वह इस साल नवरात्रि के पहले दिन 17 अक्टूबर को जनता के लिए खोला जाएगा। इस साल वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को कम करने के लिए जंगल बनाया गया है। यह राज्य के जीवों और वनस्पतियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। 43 लाख रुपये की लागत से तीन साल में विकसित आनंद वन 50 हेक्टेयर भूमि पर फैला हुआ है। एएनआई से बात करते हुए आनंद वन के निर्माता सह डिजाइनर साधना जयराज ने कहा कि शहरी जंगल लोगों को प्रकृति की सुंदरता का अनुभव करने और आने का एक मंच देगा।यहां आकर इसकी सुंदरता का अनुभव कर सकते
साधना जयराज ने कहा आनंद वन में हमने साइकिल और पैदल ट्रैक बनाएं हैं। यह क्षेत्र सभी के लिए स्वीकार्य है और इसलिए हमने इस शहरी जंगल को विकसित किया। हमने प्रकृति को तैयार किया है और लोग यहां आकर इसकी सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं। हमने एक स्थानीय बढ़ई की मदद से यहां एक पेड़ की झोपड़ी बनाई है। इसके अलावा प्रकृति सुंदरता में चमक बरकरार रखने के लिए जैविक उत्पादों का उपयोग किया। इसलिए हम सभी लोगों से यहां आने और प्रकृति का अनुभव करने को कहते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आनंद वन को केंद्र सरकार की सिटी फॉरेस्ट की अवधारणा की तर्ज पर विकसित किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra