- धारा 144 के साथ सुरक्षा में भारी पुलिसबल को किया गया तैनात

- 9.30 पर ही विधानसभा के आस-पास का रूट हो जाएगा बंद

DEHRADUN

उत्तराखंड के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होने वाले फ्लोर टेस्ट ने दून पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। आलम यह है कि आज होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर विधानसभा को किले में तब्दील कर दिया गया है। यहां परिंदा भी बिना इजाजत पर नहीं मार सकेगा। एसएसपी डा। सदानंद दाते ने बताया कि पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा के साथ ही हर प्वॉइंट पर वीडियो कैमरे से रिकॉडिंग की जाएगी। इसके अलावा विधानसभा के आस पास सभी छोटे बड़े रास्तों पर भी एक-एक एलआईयू के जवान तैनात रहेंगे। विधानसभा के आसपास का पूरा इलाका जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया है।

दो हिस्सों में होगी ड्यूटी

पुलिस लाइन में हुई बैठक में पुलिस कप्तान के अलावा एसपी सिटी अजय सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को जरूरी बातों की जानकारी दी। बैठक में दून पुलिस के अलावा दूसरे जिलो से आई पुलिस, पीएसी, आईआरबी, फायर सर्विस, बम डिस्पोजल, क्यूआरटी, सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस के साथ ही एलआईयू मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि कानून, शान्ति और ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी को दो भागों में बांटा गया है। जिसमें विधानसभा के अन्दर और बाहर ड्यूटी लगायी गई हैं। विधानसभा की ओर आने वाले सभी जुलूस को रास्ते में ही विधान सभा से दूर रोका जाएगा।

धारा क्ब्ब् लागू

विशेष विधानसभा सत्र के चलते एक दिन पहले ही डीएम रविनाथ रमन ने विधानसभा के आस पास के इलाकों में धारा क्ब्ब् लगाने के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, प्रदर्शनकारी, हथियारबंद लोग विधानसभा के आस-पास भी नहीं फटक पाएंगे।

कोई नहीं घुस पाएगा विधानसभा के अंदर

पुलिस ने विधानसभा के अंदर जीरो जोन घोषित करते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा फ्लोर टेस्ट के दौरान मीडिया को भी विधानसभा के अंदर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही कोई भी मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, वीडियो कैमरा विधानसभा के अंदर नहीं ले जाया जाएगा।

सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा।

डा। सदानंद दाते, एसएसपी देहरादून

---------------------------

बॉक्स

ये रहेंगे सुरक्षा कर्मी

एडिशनल एसपी फ्

असिस्टेंट एसपी ख्

डिप्टी एसपी क्0

इंस्पेक्टर, एसओ क्0

सब इंस्पेक्टर 7ब्

हेड कॉन्स्टेबल 7

कॉन्स्टेबल ख्क्क्

पीएसी कंपनी 7

------------

यहां लगे हैं बैरियर

- शस्त्रीनगर के गेट पर हरिद्वार रोड

- रिस्पना तिराहा विधानसभा के सामने

- बाईपास दूरदर्शन भवन के सामने

- डिफेंस कॉलोनी विधानसभा के सामने

- विधानसभा चौक के सामने

तीन घंटे के लिए रूट रहेगा बंद

- देहरादून से ऋषिकेश, हरिद्वार जाने वाले वाहन कारगी चौक से दुधली होते हुए डोईवाला जाएंगे

-ऋषिकेश और हरिद्वार से देहरादून आने वाले वाहन डोईवाला से दुधली होते हुए कारगीचौक और शहर में पहुंचेंगे

- देहरादून, मसूरी, राजपुर जाने वाले वाहन जोगीवाला से म् नंबर पुलिया होते हुए धरमपुर जाएंगे

- डोईवाला से आने वाले विक्रम आईआईपी मोकहमपुर से वापस हो जाएंगे

- घंटाघर से जोगीवाला जाने वाले वाहन म् नंबर पुलिया से होकर जोगीवाला जाएंगे

- आईएसबीटी से छोटे वाहन बंगाली कोठी, नवादा होते हुए जोगीवाला जाएंगे

Posted By: Inextlive