उत्तराखंड सरकार 1 जुलाई से चार धाम यात्रा की शुरुआत करेगी। हालांकि इसमें सिर्फ राज्य के स्थाई निवासी ही शामिल हो सकते हैं। इस दाैरान अन्य राज्यों व कंटेनमेंट जोन से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन की परमीशन नहीं मिलेगी।


देहरादून (एएनआई)। चार धाम यात्रा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा उत्तराखंड सरकार 1 जुलाई से राज्य के निवासियों के लिए चार धाम यात्रा शुरू करेगी।इस दाैरान उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालुओं को अभी दर्शन करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा भी जो लोग कंटेनमेंट जोन और क्वाॅरंटीन सेंटर्स से होंगे उन्हें भी चार धाम यात्रा में भाग लेने की परमीशन नहीं दी जाएगी। चारधाम यात्रा, जिसमें केदारनाथ मंदिर की यात्रा भी शामिल है। इस यात्रा में देश-विदेश से हर साल लाखों पर्यटक और श्रद्धालु शामिल होते हैं।

चार धाम यात्रा' शुरू करने पर आपत्ति जताई थी
हाल ही में उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य के बाहर से भक्तों के लिए चार धाम यात्रा को 30 जून तक के लिए स्थगित कर दिया था। चार धाम तीर्थ पुरोहितों ने कोविड-19 मामलों में उछाल को देखते हुए 'चार धाम यात्रा' शुरू करने पर आपत्ति जताई थी। गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सीमित संख्या में यात्रा शुरू करने के आदेश के औचित्य पर सवाल उठाए थे। तीर्थ पुरोहितों का कहना था कि कोरोना संक्रमण काल खत्म होने तक इन धामों की यात्रा शुरू नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यात्रा संचालन करना पर्वतीय इलाकों के लोगों का जीवन खतरे में डालने जैसा होगा।

Posted By: Shweta Mishra