केदारनाथ मंदिर के कपाट सोमवार से बंद हो गए। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर को बंद किया गया। इस दौरान जमकर बर्फबारी भी हुई। हालांकि इस खूबसूरत पल के साक्षी यूपी और उत्तराखंड के सीएम बने।

केदारनाथ (एएनआई)। केदारनाथ धाम की यात्रा पर सोमवार से विराम लग गया। पहाड़ियों में घटते तापमान और बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट सोमवार से बंद हो गए। यह मंदिर गौरीकुंड से लगभग 22 किलोमीटर ऊपर की ओर ट्रेक पर मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय श्रृंखला में स्थित है। केदारनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को तड़के पूजा अर्चना करने और केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में बर्फबारी के साक्षी बने।

बर्फबारी से खिली घाटी
सर्दियों के दौरान पर्यटकों के लिए यह जगह काफी खास है। यहां पेड़ों और घरों को सफेद चमचमाती बर्फ में ढंका हुआ देखा गया। हल्की बर्फबारी के बीच रुद्रप्रयाग जिले में लोगों ने केदारनाथ के दर्शन किए। भारतीय मौसम विभाग (IMD), उत्तराखंड के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर और टिहरी, देहरादून और अल्मोड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा / बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, राज्य के शेष जिलों में शुष्क मौसम की संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर 3,000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी होने की संभावना है।

चारो धाम के कपाट बंद
विशेष रूप से, उत्तरकाशी में गंगोत्री मंदिर के पट रविवार को सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिए गए थे और केदारनाथ, यमुनोत्री के पट सोमवार को बंद हुए इसके बाद 19 नवंबर को बद्रीनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari