-आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट हैदराबाद में आयोजित

-उत्तराखंड को 1 गोल्ड, 3 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल

-अदिति भट्ट को 1 गोल्ड व 1 सिल्वर, अवंतिका व आन्या को 1 सिल्वर

-शिवम व प्रणव की जोड़ी को 1 सिल्वर व स्नेह व प्रियंका की जोड़ी को 1 ब्रॉन्ज मेडल

DEHRADUN : 31 जुलाई से हैदराबाद में चल रहे ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अदिति भट्ट ने दोबारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल किया। अंडर-17 बालिका एकल वर्ग के फाइनल में अदिति भट्ट उत्तराखंड (अल्मोड़ा) को वेस्ट बंगाल की पालित से 21-18 व 21-19 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। लेकिन, अंडर-17 के बालिका युगल वर्ग के फाइनल में अदिति भट्ट ने अपनी जोड़ीदार गोवा की तनिषा क्रेस्तो के साथ खेलते हुए दिल्ली की श्रुति मिश्रा व शैलजा शुक्ल की जोड़ी को सीधे सेट्स में 23-21 व 21-16 से हराकर गोल्ड झटका।

 

ऐसा रहा खिलाडि़यों का प्रदर्शन

सेमि फाइनल में अदिति की जोड़ी ने दिल्ली की जोड़ी दीपशिखा व लिखित को 21-13 व 21-15 से हराया। अंडर-15 बालक युगल वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड (अल्मोड़ा) के शिवम मेहता व प्रणव शर्मा की जोड़ी को तेलंगाना की जोड़ी प्रणव राव व साईं विष्णु पुलेला से 16-21 व 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। उनको रजत पदक प्राप्त हुआ। शिवम् व प्रणव की जोड़ी को नागपुर में भी रजत पदक प्राप्त हुआ था। सेमि फाइनल में शिवम व प्रणव की जोड़ी ने तमिलनाडु के अक्षय व महाराष्ट्र के अरुत्बाला की जोड़ी को 20-22, 21-17 व 23-21 से हराया था। जबकि अंडर 15 के बालिका युगल के फाइनल में उत्तराखंड की अवंतिका (अल्मोड़ा) व आन्या चौहान (देहरादून) की जोड़ी को महाराष्ट्र की हर्षा दुबे व दिल्ली की इशानी की जोड़ी से 21-12, 22-24 व 22-24 से हार का सामना करना पड़ा। अवंतिका व आन्या की जोड़ी को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। ऐसे ही सेमि फाइनल में अवंतिका व आन्या की जोड़ी ने आंध्र के मेघना रेड्डी व तसनीम की जोड़ी को 21-17, 15-21 व 24-22 से हराया था। अंडर-17 बालिका के युगल वर्ग में उत्तराखंड की स्नेह रजवार व प्रियंका की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। उत्तराखंड के प्लेयर्स के बेहतरीन प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट व जिला बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों ने सभी प्लेयर्स व उनके कोच डीके सेन के साथ लोकेश नेगी को बधाई दी। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने भी सभी खिलाडि़यों की जीत पर बधाई दी है।

Posted By: Inextlive