उत्तराखंड में सख्त कोविड प्रोटोकॉल के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सोमवार को खुल गए हैं। इस दाैरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों के कल्याण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

रुद्रप्रयाग (एएनआई)। कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट सोमवार को खोल दिए गए हैं। मंदिर के कपाट आज सुबह 5 बजे विधिवत एक अनुष्ठान के बाद खोल दिए गए। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ सुबह पांच बजे खुल गये हैं। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात रावल भीमा शंकर लिंगम और मुख्य पुजारी बाघेश लिंगम ने स्वयंभू शिवलिंग को समाधि से जागृत किया तथा निर्वाण दर्शनों के पश्चात श्रृंगार तथा रूद्राभिषेक पूजाएं की गयी। उन्होंने कहा कि मैं बाबा केदारनाथ से सभी को स्वस्थ रखने की प्रार्थना करता हूं।

#WATCH | Opening ceremony of portals of Kedarnath temple, Uttarakhand pic.twitter.com/qW3XiCjDjV

— ANI (@ANI) May 17, 2021


मंदिर को ग्यारह क्विंटल फूलों से सजाया गया
वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न खतरे को देखते हुए 'चारधाम यात्रा' को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। अभी केवल अनुष्ठान किए जा रहे हैं, जिसमें तीर्थयात्रियों की अनुमति नहीं है। कोरोना वायरस महामारी समाप्त होने के बाद जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। इस संबंध में देवस्थान बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर मंदिर को ग्यारह क्विंटल फूलों से सजाया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों द्वारा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग जैसे कोविड ​​​​नियमों का सख्ती से पालन किया गया।

Uttarakhand: Kedarnath Temple decorated with 11 quintals of flowers ahead of the opening of its portals tomorrow pic.twitter.com/UQzsLVD8LK

— ANI (@ANI) May 16, 2021
भगवान शिव की मूर्ति को उखीमठ में स्थापित होती
सर्दी के दिनों में बर्फबारी की वजह से केदारनाथ मंदिर में स्थित भगवान शिव की मूर्ति को उखीमठ में स्थापित की जाती है। उखीमठ रुद्रप्रयाग जिले में है। पिछले साल 16 नवंबर, 2020 को केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर क्रमश: 14 मई और 15 मई को खोले गए, वहीं बद्रीनाथ मंगलवार को पुजारियों के लिए नियमित पूजा-अर्चना के लिए खुलेंगे। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट पिछले साल 19 नवंबर को बंद कर दिए गए थे।

Posted By: Shweta Mishra