- पहले पुडुचेरी को 65 रन से दी थी मात

- सोमवार को वडोदरा में नागालैंड को हराया

देहरादून: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड क्रिकेट टीम को एक और जीत हासिल हुई है। राज्य की टीम ने नागालैंड को छह विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले उत्तराखंड ने पुडुचेरी को 65 रनों से हराया था।

206 रन का टारगेट किया चेज

सोमवार को मोतीबाग क्रिकेट स्टेडियम (वडोदरा) में खेले गए मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दीपक धपोला की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गिर गया। इसके बाद तीन विकेट मामूली अंतराल में गिरते चले गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज अबरार काजी के नाबाद 75 रनों की पारी की बदौलत नागालैंड ने 206 रन बनाए। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। हालांकि विनीत सक्सेना और वैभव पंवार ने तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। वैभव पंवार ने 63 रनों की पारी खेली। इसके बाद रजत भाटिया और सौरभ रावत के बीच 60 गेंदों में 90 रनों की अहम साझेदारी ने मैच को जीत के साथ समाप्त किया। रजत भाटिया 31 और सौरभ रावत 60 रनों पर नाबाद लौटे। उत्तराखंड ने 47 ओवर में छह विकेट से मैच अपने नाम किया।

Posted By: Inextlive