उत्‍तराखंड में उत्‍तरकाशी की सिल्‍कयारा टनल में 12 नवम्‍बर को धंसने के कारण जो 41 श्रमिक फंस गए थे उनके लिए मंगलवार का दिन बहुत खास होने वाला है। रेस्‍क्‍यू पाइप मजदूरों तक पहुंच चुका है। कुछ ही देर में सभी श्रमिकों टनल से निकालकर अस्‍पताल भिजवाया जा रहा है।

उत्तरकाशी (एएनआई): उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर पाइप बिछाने का काम पूरा हो गया है, जहां फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने का प्रयास चल रहा है। सीएम धामी ने यह भी कहा कि 'बाबा बौख नाग जी के आशीर्वाद, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थनाओं और बचाव कार्य में जुटी बचाव टीमों के अथक परिश्रम से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सुरंग में पाइप बिछाने का काम पूरा हो चुका है। कुछ ही देर में मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा, सीएम धामी ने एक्स पर की अपनी एक पोस्‍ट में यह बात कही है। इस बीच, सुरंग के प्रवेश द्वार पर एम्बुलेंस, एनडीआरएफ कर्मी, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियों को तैनात किया गया है। लेटेस्‍ट जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ की टीम सुरंग के अंदर जाकर फंसे हुए मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकालेगी।