-बीते 8 माह में एम्बुलेंस द्वारा प्रेग्नेंसी से संबंधित लिए 5594 केस

-48 बच्चों ने 108 इमरजेंसी सर्विस में लिया जन्म

देहरादून,

कोविडकाल में 108 इमरजेंसी सर्विस महिलाओं के लिए मददगार साबित हुई है। बीते 8 माह में एम्बुलेंस द्वारा देहरादून में प्रेग्नेंसी से संबंधित 5594 केस लिए है। जबकि 48 बच्चों ने इस दौरान एम्बुलेंस में जन्म लिया है। मार्च से अक्टूबर से दून में 17332 टोटल इमरजेंसी केस को 108 एम्बुलेंस द्वारा सर्विस दी गई है।

कोविडकाल में ट्रांसपोर्ट सिस्टम बंद होने पर 108 इमरजेंसी सर्विस लोगों के लिए मददगार साबित हुई है। सबसे ज्यादा हेल्प प्रेग्नेंसी से संबंधित मामलों में महिलाओं और उनके परिजनों को मिली है। 108 इमरजेंसी सर्विस का संचालन करने वाली कैंप के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकेश नौटियाल ने बताया कि बीते 8 माह में इमरजेंसी से संबंधित दून में 17332 केस आए, जिन्हें अस्पताल तक पहुंचाया गया। इनमें प्रेग्नेंसी रिलेटेड केस 5594 आए, इनमें 48 बच्चों ने एम्बुलेंस में ही जन्म दिया। हाल ही में बीते बुधवार को दून में एक मामला सामने आया एक गर्भवती ने 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। बुद्धा चौक के पास बच्चे की डिलीवरी के बाद एंबुलेंस स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को गांधी शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया। स्योडा ब्योन्द्रा गांव निवासी वीरेंद्रा देवी 24 वर्षीय को बुधवार तड़के प्रसव पीड़ा हुई। इस पर परिजनों ने 108 को फोन किया। 108 की मदद से महिला को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से स्टाफ ने उन्हें गांधी शताब्दी अस्पताल देहरादून के लिए रेफर कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे एंबुलेंस उन्हें लेकर बुद्धा चौक के पास पहुंची था कि तभी महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। कुछ ही देर में महिला ने एंबुलेंस में ही बच्ची को जन्म दिया।

लिए 258 कोविड केस

कोविड काल में रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट के दून में 1145 केस लिए गए। जबकि कार्डिक के 671 केस लिए गए। 108 इमरजेंसी सर्विस की दो एम्बुलेंस अगस्त से कोविड केस में लगाई गई, जिन्होंने 258 कोविड केस लिए, इसके अलावा 96 कोविड सस्पेक्टेड को भी अस्पताल पहुंचाया गया। फीवर के 2571 और डायलिसिस के 1284 मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम 108 एम्बुलेंस द्वारा किया गया।

-----------

एम्बुलेंस सर्विस द्वारा 8 माह में 5594 प्रेग्नेंसी से संबंधित केस लिए गए हैं। इस दौरान 48 बच्चों ने एम्बुलेंस में जन्म लिया है। जिन्हें अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाने का काम किया गया है।

मुकेश नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कैंप

-------------------

मार्च से अक्टूबर तक दून में केस-

प्रेग्नेंसी रिलेटेड- 5594

डिलीवरी एम्बुलेंस में- 48

रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट- 1145

कार्डिक- 671

फीवर- 2571

डायलिसिस- 1284

अदर्स- 5713

टोटल इमरजेंसी- 17332

-----------------------

अगस्त से दो एम्बुलेंस कोविड में लगाई गई

कोविड केस- 258

सस्पेक्टेड- 96

Posted By: Inextlive