DEHRADUN : उत्तराखंड में जनता लगातार वोट की चोट कर रही है. सात बजे शुरू हुए मतदान में दो घंटे के अंदर ही वोटिंग का आंकड़ा 14.23 परसेंट तक पहुंच गया. अभी तक वोटिंग के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग होने की उम्मीद है. अभी तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देहरादून में 14.26 परसेंट वोटिंग हो चुकी है. वहीं हरिद्वार में भी आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि वहां भी भारी मतदान जारी है. हरिद्वार में दो घंटे के अंदर वोटिंग परसेंटेज 17.1 तक पहुंच चुका है.


स्टेट के बाकी लोकसभा सीटों पर वोटिंग बदस्तूर जारी है। पौड़ी में 10.47, टिहरी में 14.23, रूद्रप्रयाग में 10, उत्तरकाशी में 9.5, ऊधमसिंहनगर में 20.5, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ में 10.35, अल्मोड़ा में 7, चंपावत में 9, बागेश्वर में 14.16 और चमोली में 10.33 परसेंट वोटिंग हो चुकी है। सात बजे शुरू हुए मतदान में दो घंटे के भीतर ही भारी संख्या में वोट पडऩा जारी हैं। स्टेट में नौ बजे तक 14.23 परसेंट वोटिंग हो चुकी है।

Posted By: Inextlive