देहरादून: दिलाराम बाजार के अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की टीम ने ¨सचाई विभाग की रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई को अंजाम दे दिया। यहां पर पट्टाधारकों को फिलहाल राहत दी गई है, जबकि शेष 17 दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।

बिना पट्टे वाली दुकानें कीं ध्वस्त

दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय वाले छोर पर नहर की भूमि पर 30 दुकानें बनी थीं। वर्ष 2018 में अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले चरण में इन दुकानों को ¨सचाई विभाग (शासन) के स्तर पर निर्णय लिए जाने के क्रम में छोड़ दिया गया था। तभी से यह प्रकरण लंबित चल रहा था। हाई कोर्ट के आदेश पर तीसरी बार चलाए गए हालिया अतिक्रमण हटाओ अभियान में इन दुकानों पर ¨सचाई विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी। विभाग के संबंधित खंड ने इस पर शासन से राय मांगी। शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया कि इस जमीन पर जो पट्टाधारक हैं या उनके वारिस हैं, उन पर मंत्रीमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। वहीं, शेष पर प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई कर सकता है। पट्टाधारक या उनके वारिस की संख्या 13 पाई गई, जबकि 17 दुकानें बिना पट्टे वाली पाई गईं। लिहाजा, इन 17 दुकानों पर शनिवार को उप जिलाधिकारी मसूरी मनीष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर के समय पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी दुकानों को हल्के विरोध के बीच हटा दिया। उधर, कार्रवाई से सहमे पट्टे वाली जमीन की दुकानों के संचालक विधायकों व अधिकारियों के चक्कर काटने लगे हैं। उनकी मांग है कि पट्टे की भूमि को फ्री होल्ड कर दिया जाए।

Posted By: Inextlive