देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर काली मंदिर के पास हुआ हादसा

सीमेंट से लदा ट्रक सवारियों से भरे विक्रम के ऊपर पलटा

RISHIKESH:

ऋषिकेश से डोईवाला की ओर जा रहा सीमेंट से लदा ट्रक सवारियों से भरे विक्रम पर पलट गया। जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

काली मंदिर की ढलान पर हादसा

सोमवार को सवारियों से भरा एक विक्रम वाहन (यूके 07 टीए- 70म्ख्) ऋषिकेश से डोईवाला की ओर जा रहा था। ऋषिकेश से छह किलोमीटर आगे काली मंदिर की ढलान पर देहरादून की ओर से आ रहा सीमेंट से लदा एक ट्रक (यूपी 07एफ- म्फ्9भ्) अनियंत्रित हो गया और विक्रम पर पलट गया। जिससे विक्रम के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया, जिसके बाद घायलों व मृतकों को बाहर निकाला गया।

हायर सेंटर के लिए रेफर

दुर्घटना में विक्रम चालक रोशन लाल (ब्0 वर्ष) पुत्र मुरारी लाल निवासी जौलीग्रांट देहरादून सहित ब्रह्माराज (ब्0 वर्ष) पुत्र राम भरोसे निवासी गंगा नगर ऋषिकेश व अभिषेक (क्ख् वर्ष) पुत्र अशोक निवासी माजरा आईएसबीटी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आंचल (क्7 वर्ष) पुत्री अशोक निवासी आईएसबीटी माजरा देहरादून, अभिषेक (क्8 वर्ष) पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी दुजियावाला रानीपोखरी, देहरादून, शिखा (ख्म् वर्ष) पत्नी राकेश सिंह निवासी रानीपोखरी देहरादून, धीरज (ख्7 वर्ष) पुत्र सूरज निवासी छदम्मीवाला, डोईवाला देहरादून, रोशनी (फ्0 वर्ष) पत्नी अनिल कुमार, यशोदा (ब्भ् वर्ष) पत्नी लक्ष्मण निवासी दुनाली रानीपोखरी, देहरादून, गौरव (क्9 वर्ष) पुत्र नारायण निवासी डांडी रानीपोखरी व सुनीता (फ्म् वर्ष) पत्नी विजेंद्र कुमार निवासी हाथी बड़कला देहरादून घायल हो गए। घायलों को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां शिखा व यशोदा की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Posted By: Inextlive