- सेनेटाइजेशन के लिए 35 ट्रेक्टर-टैंकरों का किया गया यूज

- ट्यूजडे को भी कई वाडरें में जारी रहेगा सेनेटाइजेशन

देहरादून,

कोविड इंफेक्शन को देखते हुए सिटी में मंडे को बड़े स्तर पर सेनेटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। पहले दिन सिटी में 35 वाडरें में सेनेटाइजेशन किया गया। इस काम के लिए 35 ट्रेक्टर- टैंकर और बड़ी मशीनें इस्तेमाल की गई। नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया कि पहले दिन 2.18 लीटर दवाइयों के मिश्रण का छिड़काव किया गया। कुछ जगहों पर फॉगिंग भी की गई। अधिकारियों के अनुसार चयनित वाडरें में सभी प्रमुख सड़कों, ज्यादातर गली-मोहल्लों, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस वाले भवनों और पब्लिक प्लेसेज को सेनेटाइज किया गया।

पहले दिन यहां हुआ छिड़काव

रांझावाला, ननूरखेडा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चैक, रायपुर, मोहकम्पुर, चकतुवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, चन्दर रोड, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर, माता मन्दिर रोड़, चन्द्र सिंह गढवाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफैन्स कालोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला एवं मोहब्बेवाला मे 35 ट्रैक्टर-टैंकरों के माध्यम से लगभग-2.18 लाख लीटर सेनेटाइजर का छिड़काव वार्डो मे किया गया।

आज भी जारी रहेगा अभियान

वाडरें में सेनेटाइजनेशन का अभियान ट्यूजडे को भी जारी रहेगा। अधिकारियों के अनुसार ट्यूजडे का अभियान चलाने के लिए सभी तैयारियां कर दी गई हैं। इसके लिए 40 ट्रैक्टर-टैंकर और करीब 2.50 लाख लीटर दवाइयों का मिश्रण तैयार रखा गया है। सेनेटाइजेशन का काम सुबह 8 बजे से शुरू कर दिया जाएगा।

आज 34 वाडरें में सेनेटाइजेशन

मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दूनविहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, किषन नगर, धण्टाधर कालिका, एमकेपी, तिलक रोड, खुडबुड़ा, शिावाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झण्डा मौहल्ला, यमुना कालोनी, गोविन्दगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठामण्डी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौड एवं आमवाला मे किया जायेगा।

--------

नगर निगम पूरे नगर क्षेत्र को सेनेटाइज करने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि किसी को सेनेटाइजेशन संबंधी काम को लेकर कोई समस्या अथवा सुझाव हो तो चीफ हेल्थ ऑफिसर डॉ। कैलाश जोशी के मोबाइल नंबर 9412055329 और सीनियर हेल्थ ऑफिसर डॉ। आरके सिंह से मोबाइल नंबर 7536804949 पर संपर्क कर सकता है।

विनय शंकर पांडे, कमिश्नर

नगर निगम, देहरादून

Posted By: Inextlive