देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद मसूरी स्थत लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडमी एलबीएसएनएए भी हाई अलर्ट मोड में आ गई है। विभिन्न ऑल इंडिया सर्विसेज के 485 ट्रेनी अफसरों को एकेडमी पहुंचते ही आइसोलेट कर दिया गया है। इनकी आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है।


देहरादून (ब्यूरो)। एलबीएस एकेडमी में विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं के वर्ष 2021 बैच के अधिकारी 96वें फाउंडेशन कोर्स के लिए पहुंचे हैं। कोर्स मार्च 2022 तक चलेगा। एकेडमी के नियमों के तहत सभी ट्रेनी अफसरों का अनिवार्य रूप से फिजिकल टेस्ट कराया जाता है। ताकि वह स्वस्थ रूप से प्रशिक्षण ले सकें। हालांकि, कोरोना की बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता पर रखा गया है। केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ट्रेनी अफसरों को आइसोलेट करने के साथ ही रविवार से आरटी-पीसीआर जांच भी शुरू कर दी गई है। तमाम अन्य स्टाफ व कार्मिकों की जांच भी कराई जा रही है। जांच की जिम्मेदारी कैलाश अस्पताल को दी गई है।

लगातार किया जा रहा सर्विलांस
एकेडमी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक ट्रेनी अफसरों व स्टाफ को मास्क पहनने व सेनेटाइजेशन करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उसकी सूचना तत्काल देने को कहा गया है। प्रशिक्षु अधिकारियों के स्वास्थ्य पर 24 घंटे निगरानी के लिए एकेडमी के चिकित्सा केंद्र को जिम्मेदारी दी गई है। केंद्र की टीम देहरादून के जिला सर्विलांस अधिकारी के भी निरंतर संपर्क में है।

Posted By: Inextlive