- आईआरडीटी सभागार में घंटाभर बैठे रहे मनीष सिसोदिया, नहीं पहुंचे मदन कौशिक

- बोले, जब सरकार ने कोई काम किया ही नहीं तो गिनाएगी क्या

DEHRADUN: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के विकास कार्यो पर खुली बहस के लिए सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में तकरीबन घंटाभर कैबिनेट मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का इंतजार करते रहे। जब मदन कौशिक नहीं पहुंचे तो मनीष सिसोदिया ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में केजरीवाल मॉडल के सामने खड़े होने की हिम्मत ही नहीं है। यही वजह है कि चुनौती स्वीकार करने के बाद भी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अपनी सरकार के जनहित में किए गए पांच कार्य गिनाने और उन पर चर्चा करने के लिए नहीं आए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'जब सरकार ने कोई काम किया ही नहीं तो गिनाएगी क्या, अब मुझे यकीन हो गया है कि त्रिवेंद्र सरकार जीरो वर्क सरकार है.'

'सीएम के विधानसभा क्षेत्र में स्कूल बदहाल'

मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के जीवनवाला स्थित एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चहारदीवारी टूटी हुई थी। हर ओर गंदगी पसरी थी। शौचालय में दरवाजे नहीं थे। विद्यालय का भवन भी बेहद जर्जर हालत में था। सिसोदिया ने कहा कि जब मुख्यमंत्री की विधानसभा के स्कूल का यह हाल है तो प्रदेश के बाकी विद्यालयों की स्थिति बखूबी समझी जा सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता को विकास चाहिए, लेकिन सरकारों ने यहां सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट को बढ़ावा दिया। इसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। दून से दिल्ली के लिए प्रस्थान करते वक्त सिसोदिया ने उम्मीद जताते हुए कहा कि छह जनवरी को मदन कौशिक से उनकी भेंट दिल्ली में हो और विकास के नाम पर खुली व अच्छी बहस हो सके।

Posted By: Inextlive