- वेडनसडे को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने किया साइट का विजिट, किया इंस्पेक्शन

श्रीनगर गढ़वाल,

श्रीनगर के सुमाड़ी में एनआईटी कैंपस निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। फ‌र्स्ट फेज के निर्माण कार्यों के लिए 700 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) स्वीकृति के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के पास है। वेडनसडे को प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ। धन सिंह रावत ने एनआईटी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ सुमाड़ी पहुंचकर एनआईटी साइट का इंस्पेक्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उच्च शिक्षामंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने कहा कि सुमाड़ी में एनआईटी कैंपस के निर्माण का शिलान्यास और भूमि पूजन 21 अक्टूबर से पहले होगा। कहा पंचायत चुनावों की आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग से परमिशन लेकर शिलान्यास और भूमि पूजन की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

300 एकड़ पर होंगे निर्माण

एनआईटी के रजिस्ट्रार कर्नल सुखपाल सिंह ने बताया कि सुमाड़ी में कुल 300 एकड़ जमीन में से फ‌र्स्ट फेज में 100 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य होंगे। एनआईटी के 1250 स्टूडेंट्स की सुविधा को लेकर यह निर्माण कार्य किए जाने हैं। एनआईटी निर्माण साइट इंस्पेक्शन के दौरान एनआईटी के रजिस्ट्रार कर्नल सुखपाल सिंह, एसडीएम श्रीनगर दीपेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार सुनील राज, पालिका सभासद अनूप बहुगुणा आदि मौजूद रहे। एनआईटी मीटिंग हॉल में कैंपस निर्माण और शिलान्यास को लेकर अफसरों के साथ चर्चा के साथ ही उच्च शिक्षामंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को श्रीनगर बाजार की सभी सड़कों के साथ ही नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive