राजपुर रोड थाना इलाके में पुलिस ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाने का चलाया अभियान

देहरादून,

राजपुर रोड थाना इलाके में सैटरडे को दून पुलिस ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 10 दुकानदारों के पुलिस एक्ट में चालान किए साथ ही भविष्य में फुटपाथ पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करने की हिदायत दी है।

फुटपाथ को कराया क्लियर

सैटरडे को एसएसपी दून के निर्देश पर राजपुर रोड क्षेत्र अंतर्गत फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कैंपेन चलाया गया। मसूरी डायवर्सन से ओल्ड मसूरी रोड, मसूरी रोड पर अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ को क्लियर कराया गया। कार्रवाई के दौरान 10 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि भविष्य में फुटपाथ पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण ना किया जाए।

नगर निगम की कार्रवाई का विरोध

धर्मपुर स्थित सब्जी मंडी पर नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर सैटरडे को विवाद हो गया। सड़क के किनारे ठेली लगाने वाले वेंडर ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया। वेंडर्स का आरोप था कि नगर निगम की टीम एक तरफा कार्रवाई कर रही है। जिससे सड़क पर ठेली लगाने वाले वेंडर को परेशान किया जा रहा है, जबकि वेंडर की नगर निगम द्वारा पर्ची भी काटी जा रही है।

Posted By: Inextlive