- अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 224 रनों का दिया लक्ष्य, 114 रन पर ढेर हुई आयरलैंड की टीम

DEHRADUN: अफगानिस्तान ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड को चौथे वनडे मुकाबले में 109 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए आयरलैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 114 रनों पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान को 52 रन बनाने और दो विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आयरलैंड ने जीता टॉस

देहरादून के रायपुर क्षेत्र स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में फ्राइडे को चौथा वनडे मुकाबला खेला गया। जिसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानिस्तान को आमंत्रित किया। अफगानिस्तान की टीम ने 49.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 223 रन बनाए। राशिद खाने ने 58 गेंदों में चार चौके व एक छक्के की मदद से (52) रनों की पारी खेली। आयरलैंड के लिए जेम्स कॉरोन ने तीन, एंडी मैकब्राइन व बॉयड रेंकिन ने दो-दो विकेट चटकाए। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड की टीम 35.3 ओवर में 114 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए केविन ओब्रायन ने सर्वाधिक (26), जॉर्ज डॉकरेल ने (08) व बॉयड रंकिन ने (09) रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम ने चार, मुजीब व राशिद ने दो-दो और गुलबादीन नैब ने एक विकेट चटकाए। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 109 रनों से हराया।

Posted By: Inextlive