- एयर एंबुलेंस की मंगलवार को हुई सफल ट्रायल लैं¨डग, हेलीपैड सुविधा वाला पहला अस्पताल बना ऋषिकेश एम्स

DEHRADUN: उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों से अब आपदा व दुर्घटनाओं की स्थिति में मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिये सीधे एम्स हॉस्पिटल लाया जाएगा। मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस की ट्रॉयल लैं¨डग सफल रही। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है, जिसके पास अपना हेलीपैड है।

मरीजों को किया जा सकेगा एयर लिफ्ट

एम्स के निदेशक प्रो। रवि कांत ने बताया कि अभी तक जौलीग्रांट या आईडीपीएल के हेलीपैड पर एयर लिफ्ट कर मरीजों को लाया जाता था। अब एम्स में ही एयर एंबुलेंस लैंडिंग सुविधा होने से मरीजों को बड़ी सुपिधा मिलेगी। इसके साथ ही इमरजेंसी में विलंब के समय को कम किया जा सकेगा। एम्स ऋषिकेश के एविएशन व एयर रेस्क्यू सर्विसेज के इंचार्ज डॉ। मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स राज्य के किसी भी हिस्से में होने वाली आपदा व सड़क दुर्घटना के घायलों को इलाज दिलाने के लिए राज्य सरकार के साथ संकल्पबद्ध होकर सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टेन दीप श्रीवास्तव ने कहा कि एयर एंबुलेंस सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है, जिसकी ट्रायल लैंडिंग सफल रही।

Posted By: Inextlive