14 को पौड़ी के श्रीनगर व 15 फरवरी को टिहरी में होगी अन्ना की जनसभा।

DEHRADUN: समाजसेवी अन्ना हजारे जन लोकपाल बिल पास कराने व लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर 23 मार्च को दिल्ली में अनशन पर बैठेंगे। लेकिन उससे पहले वे 13 फरवरी से दो दिनी उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। राज्य दौरे पर वे पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर व टिहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

13 को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे अन्ना

भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्याय संगठन के राज्य समन्वयक भोपाल सिंह चौधरी ने वेडनसडे को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अन्ना 13 फरवरी को शाम सात बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 14 फरवरी को सुबह आठ बजे देहरादून श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे और बाद में टिहरी जाएंगे। 15 फरवरी की सुबह साढ़े ग्यारह बजे टिहरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद लौट आएंगे। भोपाल चौधरी ने बताया कि अन्ना पहली बार अपना संगठन बना रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली में पांच फरवरी को कार्यालय खोला जाएगा। देश के सभी राज्यों में कोर कमेटी के गठन के बाद ग्राम स्तर तक संगठन को खड़ा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर 23 मार्च को अन्ना हजारे सैकड़ों समर्थकों के साथ एक बार फिर से अनशन पर बैठेंगे।

Posted By: Inextlive