- एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप मनिला फिलिपींस में टीम इंडिया को मिला ब्रॉन्ज मेडल

DEHRADUN: मनिला फिलिपींस में चल रहे एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। यह दूसरा मौका है, जब इंडियन टीम को इस चैंपियनशिप में दूसरी बार ब्रॉन्ज मैडल हासिल हुआ। सेमीफाइनल में इंडोनेशिया से कड़े संघर्ष के बाद टीम इंडिया 3-2 से हार गई और इंडिया को ब्रॉन्ज मैडल ही हासिल हो पाया। लक्ष्य सेन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एशियन चैंपियनशिप व व‌र्ल्ड नम्बर 7 जोनाथन कृश्टी को सीधे सेटों में 21-18 व 22-20 से हराया। जबकि पहले पुरुष एकल में इंडिया के साई प्रणीत चोटिल होकर बाहर हो गये थे। दूसरा एकल लक्ष्य ने जीता, तीसरा पुरुष युगल एमआर अर्जुन की जोड़ी कड़े संघर्ष के बाद हार गई। चौथा एकल भारत के शुभांकर डे ने जीता। फाइनल युगल में रेगुलर युगल खिलाड़ी की अनुपस्थिति पर चिराग शेट्टी के साथ लक्ष्य की जोड़ी बनी। जिसमें उनको इंडोनेशिया की व‌र्ल्ड नम्बर 1 जोड़ी मार्कस गिदेन व केविन से हार का सामना करना पड़ा। इधर, लक्ष्य ने अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय टीम इंडिया के साथ अपने कोच व पिता डीके सेन को दिया। लक्ष्य सेन व इंडिया टीम के बेतहर प्रदर्शन के लिए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार सहित एसोसिएशन ने बधाई दी है।

Posted By: Inextlive