- यूपी एसटीएफ ने 10 से 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया, अज्ञात स्थान पर हो रही पूछताछ

- बीते 10 दिनों से चिडि़यापुर रेंज में डेरा डाले हुए थी यूपी एसटीएफ की टीम, वन विभाग को नहीं लगी भनक

HARIDWAR: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हरिद्वार में छापे मारकर 10 से 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हैरत यह है कि उत्तराखंड वन विभाग के अफसरों को इसकी जानकारी तक नहीं है। हरिद्वार वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि एसटीएफ की कार्रवाई की सूचना तो मिली है, लेकिन इससे ज्यादा उन्हें भी कुछ पता नहीं है। बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने वन्य जीव तस्करी के लिए कुख्यात बावरिया गिरोह के सरगना मेहंदी समेत अन्य को हिरासत में लिया है।

यूपी एसटीएफ ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

नए साल से पहले ही बावरिया गिरोह की सक्रियता को लेकर खुफिया सूचनाओं के आधार पर प्रदेश के जंगलों में अलर्ट जारी है। कुछ दिन पहले ऋषिकेश और हरिद्वार की सीमा पर तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था। उसके भी तार बावरिया गिरोह से जुड़ बताए जा रहे थे। बावजूद इसके वन विभाग की सक्रियता सवालों के घेरे में है। वहीं, उत्तर प्रदेश की एसटीएफ 10 दिनों से हरिद्वार वन प्रभाग की चिडि़यापुर रेंज में डेरा डाले रही और विभाग को इसकी भनक तक नहीं मिली। सूत्रों के अनुसार सोमवार को एसटीएफ ने हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर छापे की कार्रवाई की और करीब दर्जनभर संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इनमें बावरिया गिरोह का सरगना मेंहदी भी शामिल है। इन सबसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ जारी है। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि एसटीएफ ने किन लोगों को हिरासत में लिया है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

Posted By: Inextlive