DEHRADUN :मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में फ्राइडे दोपहर को बाद घडिंयाला गांव के समीप जंगल में बकरियां चराने गए एक ग्रामीण को मादा भालू ने हमला कर घायल कर दिया. शोर मचाने पर मादा भालू भाग गई.


भालू ने हमला कर दियाघडिंयाला वन पंचायत के सरपंच शूरबीर सिंह रावत ने बताया कि घडिंयाला गांव का लगभग 22 वर्षीय युवक सिणक सिंह पुत्र तिलक सिंह गांव के समीप के जंगल में बकरियां चरा रहा था, तभी अचानक भालू ने हमला कर दिया। सिणक ने हाथ से बचाव करना चाहा तो भालू ने उसके हाथों पर अपने तेज नाखूनों से हमला कर घायल कर दिया, लेकिन सिणक द्वारा शोर मचाए जाने पर मादा भालू अपने बच्चों समेत भाग गई। घायल को 108 के द्वारा राजकीय सेंटमेरीज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। शूरबीर सिंह रावत ने बताया कि आजकल उनके गांव के समीप के जंगल में अनेकों भालू व गुलदार देखे गए हैं। उन्होंने मसूरी वन प्रभाग से इन जंगली जानवरों से निजात दिलाने की गुजारिश की है।

Posted By: Inextlive