GOPESHWAR: जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी भालू रातभर बस्तियों में घूमता दिख रहा है। सुकून की बात यह है कि नगर के मारवाड़ी के समीप बदरीनाथ हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे में भालुओं की जो तस्वीर कैद हुई है उससे साफ है कि भालू का खोया बच्चा मिल चुका है। बदरीनाथ यात्रा पर आवाजाही कर रहे यात्रियों को भी रात को भालू से सतर्क रहने की जरूरत है।

भालू को भगाने के लिए फायरिंग

जोशीमठ क्षेत्र में इन दिनों लोग भालू के आतंक से दहशत में हैं। मादा भालू दो बच्चों के साथ सप्ताह पूर्व विष्णुप्रयाग के आसपास घूमते दिखी थी। तीन दिन पहले भालू ने चुनार, सिंहधार मुहल्लों में छह लोगों पर हमला किया था। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जोशीमठ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीएल भारती का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में रात को बदरीनाथ हाईवे पर भालू अपने दो बच्चों के साथ घूमता मिला था। कहा कि बीच में भालू से एक बच्चा बिछड़ गया था। भालू को जंगल में भगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive