चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस बार व्यवस्थाओं को फाइनल टच दिए जाने की तैयारी है। उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य सरकार को चारधाम यात्रा में हर संभव मदद करेगा। कोशिश रहेगी कि यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या न हो। कहा यात्रा ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता देने की भी योजना है।

-यात्रा ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता देने की भी योजना

देहरादून, 30 मार्च (ब्यूरो): केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य सहायता और आपातकालीन प्रबंधन के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है। यात्रा मार्ग पर किसी भी गंभीर बीमारी से पीडि़त श्रद्धालु को तत्काल ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल, उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धाम ऊंचाई पर स्थित हैं, देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ता है। आक्सीजन की कमी से हार्ट, सांस लेने की दिक्कतें बढ़ जाती हैं।

जन औषधि केंद्रों पर सस्ती मेडिसीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दून में कैनाल रोड स्थित जनऔषधि केंद्र का विजिट किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों व जन औषधि केंद्र से लाभान्वित लोग से बातचीत भी की। कहा, दवा के अभाव में किसी की मृत्यु न हो, जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। जन औषधि केंद्रों पर लोग को दवा बेहद सस्ती मिल रही है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले
-एक जिले में एक से अधिक मेडिकल कालेज खोलने पर रोक नहीं
-इसके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए।
-केंद्र ने गत 9 साल में मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी की
-एमबीबीएस और पीजी की सीटें भी दोगुनी हो गई
-नकली और खराब दवा बनाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
-केंद्र सरकार ने 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस कर दिए रद
-26 कंपनियों को कारण बताओ जारी किए नोटिस

Posted By: Inextlive