मसूरी, भाजपा मसूरी मडल ने बिहार में एनडीए की जीत का जश्न आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर मनाया गया। मसूरी के गांधी चौक में विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में भाजपाई जम कर नाचे। विधायक जोशी ने खुद ढोल गले में डालकर बजाया और खूब ठुमके लगाए। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की नीति से बिहार चुनाव लड़ा और राज्य विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल किया। सारे चुनावी एक्जिट पोल धरे के धरे रह गये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदाताओं ने विश्वास बरकरार रखा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व गुजरात उपचुनाव में भी भाजपा ने जीत हासिल की है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल व विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड में एक बार भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल आदि मौजूद रहे।

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

एक ओर मसूरी में लगातार कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है वहीं इस दौर में भाजपाईयों ने गांधी चौक में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जीत का जश्न मनाया और आतिशबाजी नहीं करने के सरकारी फरमान को भी धता बताते हुए आतिशबाजी की गई।

Posted By: Inextlive